छत्तीसगढ़ के 9 मंत्रियों को मिली करारी शिकस्त

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित परिणामों और अब तक आ रहे रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है;

Update: 2018-12-12 02:58 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मंगलवार को घोषित परिणामों और अब तक आ रहे रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है। इस चुनाव में सबसे बड़ी हैरानी की बात ये रही कि यहां भाजपा के 9 मंत्रियों को करारी शिकस्त मिली है। 

भाजपा से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल और पंचायत मंत्री अजय चंद्राकर ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे। बाकी मंत्रियों लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत (रायपुर पश्चिम) कांग्रेस के विकास उपाध्याय से 11,000 वोटों से हार गए हैं। मूणत सीडीकांड और उसके बाद के तिकड़मों के लिए देशभर में चर्चित रहे हैं। 

साथ ही गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, सहकारिता मंत्री दयालदास बघेल, खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले, आबकारी मंत्री अमर अग्रवाल, खेलमंत्री भैयालाल रजवाड़े, राजस्व एवं उच्चशिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, शिक्षामंत्री केदार कश्यप, वनमंत्री महेश गागड़ा को भी हार का सामना करना पड़ा।

Full View

Tags:    

Similar News