नाव पलटने से 9 की मौत
महाराष्ट्र में नागपुर जिला के कलमेश्वर तहसील में वेना बांध में एक नाव के पलट जाने से नौ लोगों के डूबने की आशंका है जबकि दो लोग तैर कर सुरक्षित बांध से बाहर निकल आए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-10 14:32 GMT
नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर जिला के कलमेश्वर तहसील में वेना बांध में एक नाव के पलट जाने से नौ लोगों के डूबने की आशंका है जबकि दो लोग तैर कर सुरक्षित बांध से बाहर निकल आए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कल शाम वेना बांध में एक नाव में तीन नाविक सहित 11 लोग बैठे हुए थे।
अचानक नाव के पलटने से नौ लोगों के डूबने की आशंका है जबकि दो लोग तैर कर नदी से सुरक्षित बाहर निकल आए।
देर रात तक सिर्फ तीन शव बरामद किये गए थे। छह अन्य डूबने वालों के शव अभी तक बरामद नहीं किये गये हैं।
डूबने वालों में आठ लोग नागपुर निवासी हैं। इनकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच रही होगी।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कल देर रात तक दमकल विभाग, स्थानीय गोताखोर और अन्य कार्यकर्ता बचाव कार्य में जुटे हुए थे।