बिहार में 887 कार्टन विदेशी विदेशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार
बिहार में गोपालगंज और सारण जिले से पुलिस ने आज 887 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया
पटना। बिहार में गोपालगंज और सारण जिले से पुलिस ने आज 887 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।
छपरा से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के तरवामगरपाल गांव के निकट से पुलिस ने आज सुबह कंटेनर पर लदी 487 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर तरावामगरपाल गांव के निकट एक कंटेनर को रोककर तलाशी ली गयी। इस दौरान कंटेनर पर लदी 487 कार्टन हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद की गयी।बरामद शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपया है। शराब कारोबारी शैलेश राय को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है।
गोपालगंज से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुचायकोट थाना के बलथरी गांव के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 28 से उत्पाद विभाग की टीम ने आज 400 कार्टन विदेशी शराब बरामद की।
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी आधार पर बलथरी गांव के निकट एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी।इस दौरान ट्रक में छुपाकर ले जायी जा रही हरियाणा निर्मित 400 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपया है। इस सिलसिले में शराब कारोबारी अशोक को गिरफ्तार किया गया है। वह हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।