तुर्किये में संसदीय चुनाव में 88 फीसदी मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का इस्तेमाल

तुर्किये में रविवार को हुए राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों में घरेलू स्तर पर 88 प्रतिशत और विदेशों में 45 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया;

Update: 2023-05-15 10:17 GMT

इस्तांबुल। तुर्किये में रविवार को हुए राष्ट्रपति और संसदीय चुनावों में घरेलू स्तर पर 88 प्रतिशत और विदेशों में 45 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

यह जानकारी टीआरटी न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में दी है। न्यूज चैनल के मुताबिक तुर्किये में 88.19 प्रतिशत पात्र मतदाताओं ने मत डाले, जबकि 73 देशों और सीमा चौकियों में 45.5 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

तुर्किये में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव 14 मई को हुए हैं। तुर्किये के विपक्षी गठबंधन से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार केमल किलिकडारोग्लू को तुर्की के मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन का मुख्य प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। राष्ट्रपति चुनाव का दूसरा दौर ( किसी भी उम्मीदवार को 50फीसदी वोट हासिल नहीं होने पर होगा) 28 मई को निर्धारित है।

Full View

Tags:    

Similar News