तुर्की में कोरोना के 878 नये मामले संक्रमितों की संख्या 169218 हुई

तुर्की में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 878 नये मामलों की पुष्टि हुई है तथा 21 लोगों ने जान गंवाई है।;

Update: 2020-06-07 10:38 GMT

अंकारा। तुर्की में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 878 नये मामलों की पुष्टि हुई है तथा 21 लोगों ने जान गंवाई है।

तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में 24 घंटों में कोरोना के 878 नये मामले दर्ज कियो गये और इसके साथ ही देश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 169218 हो गई। वहीं इस जानलेवा विषाणु के कारण 21 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4669 हो गया। वहीं देश में शनिवार को इस संक्रमण से 1922 लोग ठीक हुए और इसके साथ ही इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 135300 हो गई।
 

Full View

Tags:    

Similar News