85 वर्षीय महिला के मस्तिष्क से सर्जरी कर निकाला संतरे के आकार का ट्यूमर
सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में एक 85 वर्षीय महिला के मस्तिष्क में मौजूद ट्यूमर की सफल सर्जरी की गई;
नोएडा। सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में एक 85 वर्षीय महिला के मस्तिष्क में मौजूद ट्यूमर की सफल सर्जरी की गई। ट्यूमर का आकार एक संतरे के आकार था। इस लिहाज से यह काफी जटिल सर्जरी थी। डॉ. हरजिदर सिह भटो, निदेशक, डिपार्टमेंट ऑफ न्यूरो सर्जरी की टीम ने इस आपरेशन को सफल बनाते हुए मरीज को पूर्णता ठीक किया।
डाक्टर के मुताबिक मरीज शांती देवी पिछले छह महीनों से मध्यम सिरदर्द, याददाश्त और व्यक्तित्व में बदलाव जैसी समस्या से जूझ रही थीं। समय के साथ उनके लक्षण और भी बिगड़ने लगे। उन्होने अपना इलाज फोर्टिस में शुरू कराया और जांच के बाद पता चला कि उनके दिमाग के बायीं तरफ एक बड़ा ट्यूमर है। इस ट्यूमर की स्थिति ऐसी थी कि इससे खतरा पैदा हो गया था क्योंकि यह मोटर एरिया (लिब मूवमेंट के लिए जिम्मेदार) और मस्तिष्क में स्पीच जोन के पास था।
इससे आगे की जांच पर यह पाया गया कि यह मेनिनगियोमा था जो एक ट्यूमर था जो मेनिग्स से विकसित होता है यानी उस मेंमब्रेन से जो ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के इर्द-गिदह होती है। धीरे-धीरे बढ़ने के लिए जाने-जाने वाले ये ट्यूमर्स अपनी जगह के हिसाब से बड़ा आकार ले लेते हैं। आकार में ट्यूमर के बढ़ने के साथ ही लक्षण भी गंभीर होने लगते हैं और मरीज में जगह बनाने लगते हैं। इनमें व्यवहारगत बदलाव, सिरदर्द, देखने की समस्याएं और भुजाओं एवं पैरों में कमजोरी शामिल है।
सर्जरी सफल रही यही नहीं उनकी उम्र के कारण होने वाली किसी भी समस्या के लिए उस पर नजर रखी गई लेकिन उनमें काफी अच्छे से सुधार हुआ और बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉ. हरजिदर सिह भटो ने बताया कि मेनिनगियोमा आम तौर पर एक नॉन-कैंसरस प्रकार का ट्यूमर है लेकिन इसका आकार बढ़ने के साथ ही यह मस्तिष्क के महत्वपूर्ण हिस्सों के लिए परेशानी पैदा करने लगता है। इसके नुकसानदायक असर होते हैं और इसके कारण जितनी जल्दी हो ऐसे ट्यूमर को निकाल देना महत्वपूर्ण है।