प्रशांत महासागर में 8.2 तीव्रता का भूकंप
फिजी और टोंगा से लगे दक्षिणी प्रशांत महासागर में रविवार को भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गये।;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-19 10:46 GMT
सुवा । फिजी और टोंगा से लगे दक्षिणी प्रशांत महासागर में रविवार को भूकंप के तीव्र झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.2 मापी गयी। भूकंप का केंद्र फिजी के लेवुका से 270 किलोमीटर पूर्व आैर टोंगा के नेइफू से 443 किलोमीटर पश्चिम में तथा जमीन से 560 किलोमीटर की गहराई में रहा।
यूएसजीएस के एक भूवैज्ञानिक ने बताया कि भूकंप का केंद्र महासागर की काफी गहराई में होने के कारण इससे किसी प्रकार के नुकसान की आशंका नहीं है।