स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार अपराधियों ने लूटे 80 हजार

बिहार के पूर्णिया जिले में धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी चौक के निकट अपराधियों ने आज शाम एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार 80 हजार रुपये लूट लिए;

Update: 2019-09-11 01:51 GMT

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया जिले में धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ापट्टी चौक के निकट अपराधियों ने आज शाम एक स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार 80 हजार रुपये लूट लिए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्वर्ण व्यवसायी कुंदन कुमार जिले के भवानीपुर से कलेक्शन कर लौट रहा था तभी सिंघाड़ापट्टी चौक के निकट पूर्व से घात लगाए दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों ने उसे रोक लिया। हथियार का भय दिखाकर रुपये से भरा बैग छीनने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने व्यवसायी के हाथ में गोली मार दी और 80 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News