मैक्सिको में 8 संदिग्ध अपराधी ढेर
मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी में नौसैनिक और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में आज एक गिरोह के आठ संदिग्ध अपराधी मारे गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-21 11:19 GMT
मैक्सिको सिटी। मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको सिटी में नौसैनिक और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में आज एक गिरोह के आठ संदिग्ध अपराधी मारे गए। नौसेना ने एक बयान में कहा कि राजधानी के दक्षिण लाहौक प्रांत में संदिग्ध अपराधियों ने सैनिकों के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया। इसके बाद सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आठ संदिग्ध अपराधियों को मार गिराया।
बयान में कहा गया है कि मारे गए अपराधियों में हिसंक अापराधिक संगठन के प्रमुख फेलिप डी यूस लुना भी शामिल था। नौसेना ने कहा कि मारे गए गिरोह के सदस्यों पर नशीली दवाओं, जबरन वसूली, हत्या और अपह्रण करने का संदेह था। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि सैनिकों का भी कोई सदस्य घायल हुआ है या नहीं।