ढाका में आतंकवादी हमले में 8 के खिलाफ आरोप तय

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 2016 में एक कैफे में हुए आतंकवादी हमले में आट आतंकवादियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए;

Update: 2018-07-24 12:15 GMT

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में 2016 में एक कैफे में हुए आतंकवादी हमले में आठ आतंकवादियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए हैं। इस हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें सर्वाधिक संख्या विदेशी नागरिकों की थी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बांग्लादेश के आतंकवाद रोधी एवं ट्रांसनेशनल क्राइम (सीटीटीसी) के प्रमुख मोनिरुल इस्लाम ने सोमवार को इस मामले में ढाका की अदालत में आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों में से नियो-जेएमबी के छह आतंकवादी जेल में हैं जबकि दो फरार हैं।

गौरतलब है कि एक जुलाई 2016 को ढाका के राजनयिक क्षेत्र गुलशन के होली आर्टिजन बेकरी कैफे में पांच बंदूकधारी घुस आए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी।

Tags:    

Similar News