बिजली विभाग में जेई लगवाने की एवज में हड़पे आठ लाख
बिजली विभाग में जेई (कनिष्ठ अभियंता) के पद पर नौकरी दिलाने की एवज में आठ लाख 50 हजार रुपए हड़पने बाद में पीड़ित को गुमराह कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है;
पलवल। बिजली विभाग में जेई (कनिष्ठ अभियंता) के पद पर नौकरी दिलाने की एवज में आठ लाख 50 हजार रुपए हड़पने बाद में पीड़ित को गुमराह कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। सदर थाना पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी सतवीर के अनुसार गांव अतरचटा निवासी विजय ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव रायदासका निवासी करतार गत 22 जून 2013 पीड़ित के घर आया और अपने आप को दूर का रिश्तेदार बताकर कहा कि वह पुलिस विभाग में नौकरी करता है, और उसकी सरकार में व उच्चाधिकारियों से अच्छी बैठक है, यदि आपका कोई बच्चा सरकारी नौकरी लायक हो तो वह उसे नौकरी लगवा देगा। उसके चार दिन बाद करतार फिर पीड़ित के घर आया और कहा कि बिजली विभाग में जेई के पद पर भर्ती निकली है।
जिस पर पीड़ित ने कहा कि उसकी बहन काफी गरीब है और उसके लड़के (भांजे) को वह जेई लगवा दे। जिस पर करतार ने पीड़ित से आठ लाख 50 हजार रुपए का इंतजाम करने की बात कही। पीड़ित ने अपनी बहन की मदद से जैसे-तैसे आठ लाख 50 हजार रुपये एकत्रित करके करतार को दे दिए। लेकिन काफी दिन तक भी को ज्वाईनिंग लैटर नहीं आया और भर्ती प्रक्रिया पुरी हो गई।
जिस पीड़ित ने करतार से अपने पैसों की मांग की तो करतार ने कहा कि आपके बच्चे का नाम लिस्ट में नहीं आया और व कुछ समय इंतजार करके वह उनके सारे पैसे वापिस लौटा देखा।
लेकिन तीन साल बीतने के बाद भी करतार ने पीड़ित के पैसे वापिस नही लौटाए। जब पीड़ित ने बार-बार अपने पैसे लौटाने की मांग की तो करतार ने पैसे देने से साफ इंकार कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।