काबुल के आत्मघाती हमले में 8 की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को विदेशी सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में आठ नागरिकों की मौत हो गई
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-03 13:13 GMT
काबुल| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को विदेशी सुरक्षाबलों के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में आठ नागरिकों की मौत हो गई। तोलो न्यूज ने देश के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के हवाले से बताया कि मैक्रोयान में अब्दुल हक चौक पर हुए हमले में 25 लोग घायल हो गए। इन्हें तुरंत वजीर अकबर खान अस्पताल ले जाया गया।
इस घटना में विदेशी बलों का एक गश्ती वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस हमले को एक बुजुर्ग ने अंजाम दिया।
हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। यह हमला तालिबान के उस ऐलान के बाद हुआ है, जिसमें आतंकवादी संगठन ने सरकार और सुरक्षाबलों पर अधिक हमले करने की चेतावनी दी थी।