केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 8.30 करोड़ का कोकीन जब्त, महिला गिरफ्तार
कर्नाटक के बेंगलुरु में सीमा शुल्क अधिकारियों ने ग्वाटेमाला की एक महिला को केम्पगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर एक किलो 300 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-07 12:27 GMT
बेंगलुरु । कर्नाटक के बेंगलुरु में सीमा शुल्क अधिकारियों ने ग्वाटेमाला की एक महिला को केम्पगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर एक किलो 300 ग्राम कोकीन के साथ पकड़ा है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8.30 करोड़ आंकी गयी है।
यहां शुक्रवार रात को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को इथोपियन हवाई विमान से आयी ग्वाटेमाला की यह महिला एक किलो 300 ग्राम काेकीन की तस्करी करने की कोशिश कर रही थी। उसने 150 कैप्सूलों में भरे प्रतिबंधित मादक पदार्थ को भरने एक ट्यूब को निगलकर शरीर में छिपा रखा था।
यह पहला मौका है जब सीमा शुल्क के अधिकारियों ने केआईए में एक महिला से इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला नशीली को जब्त किया।