7वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत

  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक निजी स्कूल में छात्र की रहस्यमय मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है;

Update: 2017-10-27 14:08 GMT

नई दिल्ली।   राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक निजी स्कूल में छात्र की रहस्यमय मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, करावलनगर स्थित सरस्वती ज्ञान पब्लिक स्कूल की 7वीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र अरविंद की चोट लगने के बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई। गौरतलब ये है कि दिल्ली सरकार द्वारा छठ पर्व पर छुट्टी की घोषणा किए जाने के बावजूद स्कूल में छुट्टी नहीं की गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र का अपने ही सहपाठी के साथ कुछ विवाद हो गया था। इस को लेकर झगड़ा बढ़ गया। 

झगड़े की की दूसरे छात्र ने अरविंद को धक्का दे दिया, जिसमें छात्र का सिर डेस्क से लग गया, जिसके बाद वह अचेत अवस्था में चला गया। उसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, अरविंद के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। वहीं, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज पुलिस, संदिग्ध मौत की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक कक्षा में एक अन्य बच्चे से उसका झगड़ा हुआ था। धक्का देने की वजह से उसका सिर डेस्क में लग गया था। 
 

Tags:    

Similar News