मेक्सिको में कोरोना से एक दिन में 790 लोगों की मौत

मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 790 लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकाें की कुल संख्या 41,190 हो गयी।;

Update: 2020-07-23 10:39 GMT

मेक्सिको सिटी । मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 790 लोगों की मौत हो गयी जिससे मृतकाें की कुल संख्या 41,190 हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी विज्ञान के निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने गुरुवार को बताया कि इसी अवधि के भीतर कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 6,019 बढ़कर 362,274 हो गयी है।

एक दिन पहले लैटिन अमेरिकी देश में कोरोना वायरस के 6,859 नये मामले दर्ज किये गये थे और 915 लोगों की मौत हुई थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News