गुजरात में टीकाकरण अभियान में 78,319 को लगी वैक्सीन

गुजरात में अब तक कुल 78,319 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है, जिनमें शनिवार को लगी 31,116 वैक्सीन शामिल हैं;

Update: 2021-01-24 09:04 GMT

गांधीनगर। गुजरात में अब तक कुल 78,319 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली है, जिनमें शनिवार को लगी 31,116 वैक्सीन शामिल हैं।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक कुल 31,116 फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं को टीके की पहली खुराक शनिवार को 510 वैक्सीन केंद्र पर मिली है।

Full View

Tags:    

Similar News