फीफा विश्व कप-2018 के लिए मॉस्को के 78 प्रतिशत होटल हो चुके हैं बुक

अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप के लिए मॉस्को के होटलों में 78 प्रतिशत बुकिंग हो गई है;

Update: 2017-12-21 17:37 GMT

मॉस्को।  अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप के लिए मॉस्को के होटलों में 78 प्रतिशत बुकिंग हो गई है। मॉस्को में खेल एवं पर्यटन विभाग के अध्यक्ष निकोले गुलेयाएव ने कहा कि तीन सप्ताह पहले यह आंकड़ा केवल 10 प्रतिशत कम था। 

निकोले ने कहा, "मैं इस बात का आकलन नहीं करूंगा कि यह आंकड़ा किस प्रकार से विदेशी और रूसी प्रशंसकों के बीच विभाजित है। हालांकि, देखा जाए तो अधिकतर रूसी प्रशंसक हैं। अगले साल फीफा विश्व कप के लिए 75 प्रतिशत होटल बुक हो चुके हैं और तीन सप्ताह पहले विश्व कप के ड्रॉ से पहले यह आंकड़ा केवल 10 प्रतिशत कम था। एक स्टार होटल के कमरे का किराया 5,000 रूबल्स (85 डॉलर) है और वहीं पांच सितारा होटल के एक कमरे का किराया 50,000 रूबल्स (850 डॉलर) है।"

निकोले ने कहा, "वर्तमान में मॉस्को में 1,183 होटल बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। अगले साल अधिक होटलों के प्रस्ताव होंगे। हम इनकी कीमतों पर नजर बनाए रखे हुए हैं।"

अगले साल फीफा विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन रूस में होगा। इसके मैच 14 जून से 15 जुलाई तक 11 शहरों में खेले जाएंगे। 

Tags:    

Similar News