चेन्नई में कोरोना के लिए 775 लोगों पर निगरानी
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने शनिवार को कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की वजह 775 लोगों पर निगरानी रखी जा रही;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-11 18:54 GMT
चेन्नई । ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन ने शनिवार को कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की वजह 775 लोगों पर निगरानी रखी जा रही है, जबकि 2488 लोगों में इससे संबंधित लक्षण दिखे हैं। कॉर्पोरेशन ने कोरोनावायरस संक्रमण की जांच के लिए करीब 86.74 लाख घरों का सर्वेक्षण किया है।