रूस में कोरोना के 7,600 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 592,280 हुई

रूस में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 7,600 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 592,280 हो गई;

Update: 2020-06-22 19:49 GMT

माॅस्को । रूस में 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 7,600 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 592,280 हो गई।

राष्ट्रीय कोरोना वायरस प्रतिक्रिया केंद्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। प्रतिक्रिया केंद्र ने बयान जारी कर बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान रूस में कोरोना वायरस के 7,600 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से 2,473 लोगाें में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखे थे। देश में अभी तक काेरोना वायरस के 592,280 मामले सामने आ चुके हैं।

नये मामलों में मास्को में 1,068, मास्को रीजन में 506 और खांटी-मैनसी स्वायत क्षेत्र में 295 मामले सामने आये हैं। रूस में इस दौरान कोरोना वायरस से 95 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8,206 हो गई। देश में 4,705 और कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुये हैं जिसके बाद अभी तक स्वस्थ्य होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 344,416 हो गई है।

Full View
 

Tags:    

Similar News