सुल्तानपुर में बीयर विक्रेता पर 75 हजार का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में खुदरा कीमतों से अधिक वसूली करने वाले एक बीयर विक्रेता पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Update: 2020-05-27 16:17 GMT

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में खुदरा कीमतों से अधिक वसूली करने वाले एक बीयर विक्रेता पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने जिला आबकारी अधिकारी को अभियान चलाकर बीयर की ओर रेटिंग की जॉच करने का निर्देश दिया। उन्होने जिले में लॉक डाउन के बीच खुले शराब और बीयर के दुकानो पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा दर पर बिक्री के कारण यह आदेश दिया।.उन्होने आबकारी अधिकारी को ओवर रेटिंग के विरूद्ध अनवरत अभियान जारी रखने का निर्देशित दिया।

जिला आबकारी अधिकारी ने जांच के दौरान शहर के लालडिग्गी दुकान वार्ड नं 05 के अनुज्ञापी के विक्रेता निर्धारित दर से 10 रूपया अधिक लेकर ओवर रेटिंग करते हुए पकड़ा गया है। जिस पर आवश्यक कार्यवाही करके 75,000 रूपये प्रशमन आरोपित किया गया है।

जिला आबकारी अधिकारी ने सभी अनुज्ञापियो को सचेत किया है कि अगर किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग पायी गयी तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही जायेगी।
 

Full View

Tags:    

Similar News