तमिलनाडु में मनाई गई जे जयललिता की 73वीं जयंती

अन्नाद्रमुक सुप्रीमो एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की 73वीं जयंती के मौके पर बुधवार को पूरे प्रदेश में आयोजन किये गये

Update: 2021-02-24 18:02 GMT

चेन्नई। अन्नाद्रमुक सुप्रीमो एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की 73वीं जयंती के मौके पर बुधवार को पूरे प्रदेश में आयोजन किये गये। इस बार चुनावी वर्ष होने के कारण अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह रहा।

अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक एवं मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी और पार्टी समन्वयक एवं उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने राजधानी चेन्नई स्थित पार्टी मुख्यालय में सुश्री जयललिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटीं।

पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने इस मौके पर एक स्मारिका जारी की और उन छह पार्टी कार्यकर्ताओं के परिवार को परिवार कल्याण सहायता के रूप में तीन-तीन लाख रूपये दिये , जिनकी विभिन्न कारणों से मृत्यु हो गयी है। उन्होंने मरीना बीच पर दिवंगत नेता के स्मारक के समीप निर्मित अत्याधुनिक संग्रहालय और ज्ञान पार्क का भी उद्घाटन किया।

इस बीच प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं ने जयललिता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और पार्टी संस्थापक एमजीआर और जयललिता के फिल्मी गीत भी बजाए।
जयललिता का बीमारी के कारण पांच दिसंबर-2016 को निधन हो गया था।
 

Tags:    

Similar News