मेक्सिको में कोरोना से एक दिन में 730 लोगों की मौत

मेक्सिको में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण 730 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 33,520 हो गयी।;

Update: 2020-07-10 10:07 GMT

मेक्सिको सिटी । मेक्सिको में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण 730 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 33,520 हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के महामारी केंद्र के निदेशक जोस लुइस अलोमिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने गुरुवार रात बताया कि देश में इस दौरान इस संक्रमण के 7280 नये मामले दर्ज किये गये हैं। इसके बाद देश में इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या अब बढ़कर 2,82,283 हो गयी है।

इससे एक दिन पहले इस लैटिन अमेरिकी देश में इस महामारी के 6995 नये मामले दर्ज किये गये थे तथा 782 लोगों की मौत हुई थी।
 

Full View

Tags:    

Similar News