जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना के 73 नए मामले, 80 रिकवरी

जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना के 73 नए मामले सामने आए, जबकि इस महामारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 80 हो गई;

Update: 2021-03-13 01:22 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना के 73 नए मामले सामने आए, जबकि इस महामारी से रिकवर हुए लोगों की संख्या बढ़कर 80 हो गई। वहीं दो लोगों की इस दौरान महामारी से मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बुलेटिन ने कहा कि 73 ताजा संक्रमणों में से 14 जम्मू संभाग से और 59 कश्मीर संभाग से हैं।

अब तक जम्मू और कश्मीर में कोरोनावायरस से 127,436 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 124,578 लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 887 है, जिनमें से 190 जम्मू संभाग से और 697 कश्मीर संभाग से थे।

Full View

Tags:    

Similar News