टुहलू जनसमस्या शिविर में 73 आवेदनों का निराकरण

महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के ओड़िशा और गरियाबंद जिले से लगे ग्राम टुहलू में  जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2018-03-01 16:51 GMT

महासमुंद । महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के ओड़िशा और गरियाबंद जिले से लगे ग्राम टुहलू में  जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राप्त 73 आवेदनों का निराकरण किया गया वहीं शिविर से पहले 63 आवेदनों का भी निराकरण किया गया।

शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक चुन्नीलाल साहू ने कहा कि ऐसे जनसमस्या निवारणों का सबसे अच्छा लाभ दूर-दराज गांवों के रहने वाले ग्रामीणों को होता हैं। उन्हें अपने छोटे-मोटे कामों के लिए भटकना नहीं पड़ता और जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में उनके कार्यों का तत्परतापूर्वक समाधान हो जाता है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान बने और ऐसे शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्मार्ट कार्ड योजना के तहत प्रति परिवार इलाज करने की सीमा 30 हजार की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रूपए वार्षिक कर दी गई है।

कई बार देखा गया है कि जिले से रिफर होने के दौरान ग्रामीणजन एंबुलेस 108 के माध्यम से राजधानी के निजी चिकित्सालयों में इलाज के लिए चले जाते है और वहां आर्थिक दृष्टि से उनका काफी पैसा व्यय हो जाता है। उन्होंने कहा कि राजधानी का मेडिकल कॉलेज एक अच्छा चिकित्सालय है और वहां खल्लारी क्षेत्र से जाने वाले मरीजों की सहायता के लिए सहयोगी भी है।

रायपुर इलाज के लिए जाने पर मेडिकल के ऐसे सहयोगियों से सहयोग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। तेंदूपत्ता संग्राहक न केवल अच्छा प्रशिक्षण लेकर गुणवत्तायुक्त तेंदूपत्ता का संकलन करें बल्कि राज्य शासन द्वारा उनके, उनके परिवार और बच्चों की सहायता के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का भी पूरा फायदा लें।  

Tags:    

Similar News