72वां गणतंत्र दिवस: स्पेशल पगड़ी में राजपथ पर नजर आए पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है।;

Update: 2021-01-26 11:14 GMT

नई दिल्ली। आज पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजपथ पर भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखा रही है और साथ ही हर राज्य अलग अलग झाकियां पेश करके अपने राज्य की विशेषता को दर्शाने की कोशिश कर रहा है। इस खास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। पीएम मोदी ने आज इस खास मौके पर एक खास पगड़ी पहनी हुई है।

पीएम मोदी को ये पगड़ी गुजरात में जामनगर के शाही परिवार ने उपहार के रूप में भेंट की थी. इसलिए पीएम मोदी गणतंत्र दिवस पर साफा बांधने की अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए इस बार खास पगड़ी पहनकर आए। गुजरात की जनता के करीब पीएम मोदी हमेशा रहेंगे ये आज उन्होंने दिखाने का प्रयास किया है।

बता दें कि सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने इन शहीदों को उनके बलिदान के लिए नमन किया। नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बादपीएम मोदी राजपथ पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि राजपथ पर पहले सेना के अलग अलग दस्तों ने परेड की और अब झाकियां निकल रही हैं।

Tags:    

Similar News