कर्नाटक विधानसभा चुनावों में 70 फीसदी मतदान
कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए आज हुए चुनाव में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया;
नई दिल्ली/बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा की 222 सीटों के लिए आज हुए चुनाव में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, वरिष्ठ चुनाव उपायुक्त उमेश सिन्हा ने आज नयी दिल्ली में संवाददाताओं को बताया कि 224-सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों के लिए शांतिपूर्ण मतदान हुआ और पांच करोड़ सात लाख मतदाताओं में से 70 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
श्री सिन्हा ने बताया कि मतदान प्रतिशत मामूली रूप से बढ़ सकता है, क्योंकि अधिकतर मतदान केंद्रों पर मतदान पूरा हो गया है, लेकिन कुछ केंद्रों पर समय समाप्त होने के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी थी।
वर्ष 2008 के विधानसभा चुनावों में जहां 64.68 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं 2013 में मतदान का प्रतिशत 71.45 रहा था। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान कर्नाटक में कुल 67.8 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले थे।