आग से 7 झुग्गियां जलकर हुई राख 

सेक्टर-81 की आगर कालोनी में बुधवार दोपहर 2 बजे 7 झुग्गियों में आग लग गई। आग की चपेट में झुग्गियों के पास खड़ी नैनो कार और एक छोटा हाथी वाहन भी आ गया;

Update: 2018-04-26 12:49 GMT

नोएडा। सेक्टर-81 की आगर कालोनी में बुधवार दोपहर 2 बजे 7 झुग्गियों में आग लग गई। आग की चपेट में झुग्गियों के पास खड़ी नैनो कार और एक छोटा हाथी वाहन भी आ गया। तुंरत स्थानिय निवासी हाजी लाल मोहम्मद ने 101 नंबर दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। 

सूचना पर दमकल की करीब 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। स्थानिय निवासी हाजी लाल मोहम्मद ने बताया कि 7 झुग्गियों जलकर राख हो गई है। झुग्गियों में रह रहे लोगों को सब कुछ जल गया है। एफएसओ मामचंद बरगर्जुर ने सूचना पर दमकल की 14 गाड़ियों को भेजा गया था।

आग पर करीब 3 घंटे में काबू पाया गया। आग कूड़े कड़कट में लगी थी। तेज हवा चलने की वजह से आग एक झुग्गी में जा लगी। जिसके बाद आग ने एक के बाद एक 6 झुग्गियो को अपने चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि आग से किसी तरह का जानि नुकसान नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News