राजधानी एक्सप्रेस में 7 लाख की चोरी

दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री सुरक्षित नहीं है;

Update: 2017-09-26 13:09 GMT

बिलासपुर।  दक्षिण पूर्वी मध्य रेलवे जोन के अंतर्गत चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में यात्री सुरक्षित नहीं है। रेलवे सुरक्षा बल की तमाम कोशिशों के बावजूद अब रेलवे के कर्मचारियों की मदद से एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच में चोरी की घटनाएं हो रही है।

आज तो उस समय हद हो गई जब देर रात देश की सबसे बड़ी हाईप्रोफाईल ट्रेन राजधानी एक्सप्रेस जब दिल्ली से बिलासपुर आ रही थी तब नागपुर स्टेशन में एसी-2 कोच में चोरों ने महिला यात्रियों के बैग पार कर दिए तथा 4 यात्रियों के बैग से 2 लाख नकद एवं 8 लाख के सोने-चांदी के जेवरात के अलावा कई यात्रियों  के कीमती मोबाइल चोरों ने पार कर दिया। रायपुर स्टेशन में ट्रेन पहुंचने पर एसी कोच के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि नागपुर स्टेशन में एसी कोच में जब यात्रियों ने देखा कि एक रेलकर्मी का भाई टे्रन में सवार हुआ और नागपुर से रायपुर के बीच एसी कोच से अंजान आदमी उतर गया। रायपुर स्टेशन में यात्रियों ने जमकर हंगामा किया तथा एक युवक को पकड़कर जीआरपी के हवाले किया है।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जब राजधानी एक्सप्रेस पहुंची तो दो यात्रियों ने चोरी का मामला जीआरपी में दर्ज कराया है। राजधानी एक्सप्रेस में बड़ी चोरी की घटना से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है तथा एक बार फिर रेल यात्रियों की सुरक्षा की पोल खुल गई। पिछली दफा आरपीएफ ने ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए सभी एक्सप्रेस ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की थी। सशस्त्र सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। राजधानी एक्सप्रेस में भी सुरक्षा बल को नाक के नीचे चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। नयी दिल्ली से बिलासपुर आ रही राजधानी एक्सप्रेस से करीब 10 लाख रूपये का सामान पार हो गया है। इस मामले में यात्रियों ने एक अटेंडर को पकड़कर रायपुर में जीआरपी के हवाले कर दिया है।

जिन यात्रियों के सामान चोरी हुए हैं, उनमें से पूर्व जेलर की बेटी भी है, जिसके लाखों रूपये के समान चोरी हो गये हैं। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब तीन से चार यात्रियों के सामान चोरी हुआ है। जिसमें काफी जेवरात रखे हुए थे, वहीं 70 हजार कैश भी महिलाओं के पर्स में था। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि अटेंडर का एक भाई भी टे्रेन में चढ़ा था, लेकिन देर रात में वो नागपुर में उतर गया, शक है कि समान चोरी करने के बाद अटेंडर ने सामान अपने भाई को थमा दिया जिसे लेकर वो नागपुर में उतर गया। महिलाओं ने रात दस बजे तक बैग अपने पास देखा था लेकिन सुबह चार बजे के करीब जब बैग देखा, तो पार हो चुका था। जिन दो महिलाओं का पर्स चोरी हुआ, उनमें एक रायपुर और दूसरी बिलासपुर की रहने वाली है। रात के करीब 2 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। वारदात भी इटारसी व नागपुर स्टेशन के बीच बताई जा रही है। 

इधर रायपुर स्टेश पर पहुंचते ही अटेंडर को पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया। इसी बीच कुछ यात्रियों ने अटेंडर की धुनाई भी कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। अभी तक सामान बरामदगी मेंं कामयाबी पुलिस को नहीं मिल पाई है। राजधानी एक्सप्रेस में आज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बिलासपुर पहुंचने पर स्टेशन में यात्रियों ने जीआरपी थाना का घेराव कर दिया। यहां पर पुलिस ने महिला यात्री कुसुम सोमानी पति कामता सोमानी उम्र 60 साल की शिकायत पर जीआरपी ने चोरी का मामला दर्ज किया है।

जीआरपी के अनुसार श्रीमती कुसुम सोमानी एसी 2 के बर्थ नंबर 37 में दिल्ली से बिलासपुर तक की यात्रा कर रही थी। नागपुर से रायपुर के बीच उन्होंने देखा कि उनका ब्राउन रंग का हैंड बैग किसी ने चोरी कर लिया है। बैग में 8 हजार रूपए नकद तथा एक कीमती मोबाइल जिसकी कीमत 10 हजार रूपए चोरी कर लिया गया। हालांकि महिला यात्री का कहना है कि बैग में सोने-चांदी के जेवरात के अलावा नकद 70 हजार रूपए बैग में थे। वहीं राजधानी एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी एस-4 में दिल्ली से बिलासपुर तक की यात्रा कर रही कुलदीप सिंह पिता राकेश सिंह उम्र 21 साल जो कि पेशे से इंजीनियर है, यात्रा के दौरान नागपुर व रायपुर के बीच किसी ने कीमती मोबाइल चोरी कर लिया। 

Tags:    

Similar News