काबुल आत्मघाती बम विस्फोट में 7 की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-25 11:34 GMT
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी एफे ने गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के हवाले से बताया कि हमलावर ने काबुल में राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के कार्यालय के पास सुबह लगभग आठ बजे विस्फोट से खुद को उड़ा दिया।
#UPDATE Suicide attacker on foot blows himself up near a compound belonging to the Afghan intelligence agency in Kabul killing six civilians https://t.co/R6Em9XUKNk
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस हमले में एक और शख्स घायल हुआ है इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।