आकाशीय बिजली गिरने से 7 मवेशियों की मौत

रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोरकोमा में आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौके पर मौत हो गयी;

Update: 2018-09-07 12:41 GMT

कोरबा-रजगामार। रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोरकोमा में आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की मौके पर मौत हो गयी। बताया गया कि बुधवार की देर शाम गांव का चरवाहा नेहर सिंह सोनसाय और अन्य साथी लगभग 150 से भी अधिक मवेशियों को चरा कर घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली चमकने लगी। बारिश से बचने के लिए मवेशी और चरवाहे आसपास के पेड़ के नीचे शरण लिये।

इस दौरान एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी। यहां मौजूद 7 मवेशियों की पलक झपकते मौत हो गई। घटना से भयभीत तीनों चरवाहे जैसे-तैसे मवेशियों को लेकर गांव पहुंचे और घटना की जानकारी दी। जिन मवेशियों की मौत हुई है, उनके पालक कुछ देर पहले घटनास्थल पहुंचे। पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। 

आवश्यक कार्रवाई के साथ प्राकृतिक आपदा में पशुधन हानि का मुआवजा के लिए पशु मालिकों द्वारा प्रयास प्रारंभ कर दिया गया है।  

Tags:    

Similar News