ईरान में फंसे 687 भारतीय आईएनएस जलश्व से स्वदेश पहुंचे

ईरान में फंसे कुल 687 भारतीयों को लेकर भारतीय नौसेना का पोत जलश्व बुधवार को यहां तूतीकोरिन में वी.ओ. चिंदबरनार बंदरागह पहुंच गया;

Update: 2020-07-01 18:24 GMT

चेन्नई  । ईरान में फंसे कुल 687 भारतीयों को लेकर भारतीय नौसेना का पोत जलश्व बुधवार को यहां तूतीकोरिन में वी.ओ. चिंदबरनार बंदरागह पहुंच गया। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी। इन भारतीयों को वंदे भारत मिशन के तहत 'आपरेशन समुद्र सेतु' के जरिए भारत लाया गया है। कोरानावायरस महामारी के बीच आपरेशन समुद्र सेतु इसलिए चलाया गया है कि जहां भी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के रद्द होने की वजह से भारतीय स्वदेश वापस नहीं आ पा रहे हैं, उन्हें स्वदेश वापस लाया जा सके।

बंदरगाह के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यात्रियों की स्क्रीनिंग की और उनके सामानों को सेनिटाइज किया।


Full View
 

Tags:    

Similar News