अमेरिका में ईवीएएलआई से 68 मौत

अमेरिका की रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि देश में वापिंग, ईवीएएलआई से कम से कम 68 लोगों की मौत हुयी है।;

Update: 2020-02-26 12:11 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका की रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) ने कहा कि देश में वापिंग, ईवीएएलआई से कम से कम 68 लोगों की मौत हुयी है।

सीडीसी ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि देश के 29 प्रांतों और वाशिंगटन में पिछले साल सितंबर से 18 फरवरी तक वापिंग, ईवीएएलआई से 68 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

अमेरिकी रिपोर्ट अनुसार 18 फरवरी तक ई-सिगरेट, वापिंग और फेफड़ों से संबद्ध संक्रमण (ईवीएएलआई)के 2807 मामले दर्ज किये गये।

हालांकि सीडीसी ने यह भी कहा कि सितंबर 2019 से हालांकि ईवीएएलाआई के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News