जम्मू-कश्मीर चुनाव में शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान, लोगों में दिखा उत्साह

जम्मू-कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हो चुके हैं। 5,060 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराये गए। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार में खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। जम्‍मू-कश्‍मीर में 40 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान हुआ;

Update: 2024-10-01 12:28 GMT

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर की 40 विधानसभा सीटों के लिए मंगलवार को मतदान हो चुके हैं। 5,060 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराये गए। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार में खड़े लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। जम्‍मू-कश्‍मीर में 40 विधानसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 65.48% मतदान हुआ।

घाटी के पट्टन, संग्रामा, क्रेरी, तंगमर्ग, कुंजर, उरी शहर और अन्य स्थानों पर मतदान केंद्रों पर पुरुषों की कतारें लगी हुई मिली, जबकि जम्मू संभाग के कठुआ, सांबा, उधमपुर, आरएस पुरा और अन्य मतदान केंद्रों पर पारंपरिक डोगरी पोशाक पहने मतदाता उत्सव के मूड में बाहर निकले दिखाई दिए।

सांबा, कठुआ और जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

जम्‍मू-कश्‍मीर में शाम 5 बजे तक 40 विधानसभा सीटों पर 65.48% मतदान हुआ है। उधमपुर में सबसे ज्‍यादा 72.91 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं बारामूला में सबसे कम 55.73 फीसदी मतदान हुआ, जम्‍मू में 66.79%, कठुआ में 70.53%, कुपवाड़ा में 62.76%, बांदीपोर में 63.33% और सांबा में 72.41 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Full View

 

Tags:    

Similar News