‘वंदे भारत मिशन’ में वापस आये 65 हजार भारतीय
विदेशों में फँसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए शुरू किये गये ‘वंदे भारत मिशन’ में अब तक साढ़े तीन सौ से अधिक उड़ानों में करीब 65 हजार नागरिक देश लौट चुके;
नयी दिल्ली । विदेशों में फँसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए शुरू किये गये ‘वंदे भारत मिशन’ में अब तक साढ़े तीन सौ से अधिक उड़ानों में करीब 65 हजार नागरिक देश लौट चुके हैं।
मिशन के लिए उड़ानों का परिचालन करने वाली सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने बताया कि शनिवार दोपहर तक इस मिशन के तहत 354 उड़ानों में 64,821 भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा चुका है। उसने बताया कि मिशन का पहला चरण पूरा हो चुका है। इसमें 64 विशेष उड़ानों में 12,708 भारतीय अपने वतन वापस लौटे। दूसरा चरण अभी जारी है जिसमें अब तक 290 उड़ानों में 52,113 यात्रियों को लाया गया है। इसका तीसरा चरण 10 जून से शुरू होना है।
‘वंदे भारत मिशन’ के तहत अब तक एयर इंडिया और उसकी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस ही उड़ानों का संचालन कर रही है। ऊपर दिये गये आँकड़ों में दोनों एयरलाइंस द्वारा भरी गयी उड़ानें शामिल हैं। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि निजी विमान सेवा कंपनियों ने भी मिशन में सहयोग की इच्छा जताई है और भविष्य में उन्हें भी इसमें शामिल किया जायेगा।