छापामार कार्यवाही के तहत 600 क्विंटल धान पकड़ा गया
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में विभिन्न स्थानों में छापामार कार्यवाही कर 600 क्विंटल धान जब्त किया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-26 17:38 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में विभिन्न स्थानों में छापामार कार्यवाही कर 600 क्विंटल धान जब्त किया गया है।
कलेक्टर डा. सीआर प्रसन्ना ने बताया कि छापामारी कार्यवाही ग्राम बेन्द्रानवागांव, सोरम, घुटकेल, तेलीनसत्ती और देमार में धान कोचियों के यहां दबिश दी गई और 600 क्विंटल धान जब्त किया गया है। इस कार्यवाही में कई टीम लगी हैं।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में ओड़िशा सीमा से होकर धमतरी जिले में लाकर धान विक्रय करने वालों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिये कोचियों पर लगाम लगाने की कार्यवाही लगातार जारी है।