रायगढ़ के 60 मजदूर तेलंगाना के ईट भट्ठे में बंधक

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के 60 मजदूरों को तेलंगाना के ईट भट्ठे में बंधक बनाने की पुलिस से शिकायत की गई;

Update: 2018-09-29 16:06 GMT

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के 60 मजदूरों को तेलंगाना के ईट भट्ठे में बंधक बनाने की पुलिस से शिकायत की गई है।

पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने इसकी पुष्टि करते हुए आज बताया कि झारा समुदाय के 60 लोगो के तेलंगाना राज्य के किसी ईंट भट्ठे के संचालक द्वारा बंधक बनाए जाने, मारपीट करने, व खाना पीना नही देने और मजदूरी भी नही दिये जाने की शिकायत आई है। इसे हम बड़ी गंभीरता से ले रहे है। जल्द ही बंधक लोगो को छुड़ा लिया जाएगा।

जिले के शिल्पग्राम कहे जाने वाले एकताल के 60 लोगों के बंधक बनाए जाने की खबर उस समय सामने आई जब कुछ सामाजिक कार्यकर्ता बंधक बनाए गए लोगों के परिजनों को कलेक्टर लेकर पहुंचे।कलेक्टर की अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर को पूरे मामले की जानकारी देकर बंधक बनाए गए सभी लोगों को अविलंब छुड़ाने की मांग की।इसके बाद वह सभी पुलिस अधीक्षक के पास जाकर भी बंधक बनाए गए लोगों की सूची देते हुए बंधक बनाए गए उनके परिवार के लोगों को छुड़ाने की मांग की।

पुलिस से की गई शिकायत में बताया गया है कि इन लोगो को ओडिशा में मूर्ति बनाने के लिए कुछ लोग लेकर गए थे लेकिन बाद में इन लोगो को तेलंगाना में किसी ईट भठ्ठे में पहुंचा दिया गया। इन 60 लोगो में 19 बच्चे भी शामिल है।
 

Tags:    

Similar News