इंडोनेशिया में 6.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके
इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2 मापी गई है;
By : एजेंसी
Update: 2022-02-25 09:21 GMT
जर्काता। इंडोनेशिया के पश्चिम सुमात्रा प्रांत में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2 मापी गई है। हालांकि इससे सुनामी के आने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने इसकी जानकारी दी।
एजेंसी ने कहा कि भूकंप सुबह 8:39 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया, जिसका केंद्र पासमान बारात जिले से 17 किमी उत्तर पूर्व में 10 किमी की गहराई पर बताया जा रहा है।