उत्तर प्रदेश : 6 जेलों में बनेंगे शौचालय

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के जिला कारागारों में शौचालय निर्माण के लिए 2.61 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं;

Update: 2017-10-04 20:53 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के जिला कारागारों में शौचालय निर्माण के लिए 2.61 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।

इस रकम से सिद्धार्थनगर, मिर्जापुर, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा और फैजाबाद की जेलों में अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण कार्य कराया जाएगा। कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग की ओर से जारी शासनादेश के अनुसार, प्रदेश के छह जिला कारागारों में अतिरिक्त शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के लिए कुल स्वीकृत लागत 436.06 लाख रुपये के सापेक्ष अवशेष धनराशि 2,61,04,000 रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

स्वीकृत धनराशि जिला कारागार सिद्धार्थनगर के लिए 23.76 लाख रुपये, मिर्जापुर के लिए 83.15 लाख रुपये, कौशांबी के लिए 17.82 लाख रुपये, फतेहपुर के लिए 53.46 लाख रुपये, बांदा के लिए 29.71 लाख रुपये तथा फैजाबाद के लिए 53.14 लाख रुपये आवंटित की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News