सिलेंडर विस्फोट में 6 छात्रों समेत 8 घायल

झारखंड के दुमका जिले में दुमका नगर थाना क्षेत्र के बगानपाड़ा मुहल्ले में एक निजी छात्रावास में आज खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट 6 छात्रा और उनके दो अन्य परिजन समेत 6 लोग घायल हो गए;

Update: 2018-11-14 23:53 GMT

दुमका। झारखंड के दुमका जिले में दुमका नगर थाना क्षेत्र के बगानपाड़ा मुहल्ले में एक निजी छात्रावास (लाॅज) में आज खाना पकाने के दौरान गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट छह छात्रा और उनके दो अन्य परिजन समेत आठ लोग घायल हो गये, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बंगानपाड़ा मुहल्ले में एक निजी छात्रावास (लाॅज) में कुछ छात्राएं रहती थी। आज दिन में छात्राएं छात्रावास में पांच किलोग्राम के सिलेंडर के चूल्हें पर खाना पका रही थी। इस बीच सिलिन्डर में अचानक आग लग गयी, जिससे सिलिन्डर विस्फोट कर गया। आग लाॅज के कमरे में फैल गयी, जिससे छात्रा और उनसे मिलने आये परिजन सहित आठ लोग घायल हो गये। विस्फोट की आवाज सुन मुहल्ले के लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाया और सभी घायलों को सदर अस्तपात में भर्ती कराया।

घटना की सूचना मिलते ही समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिली और अस्पताल प्रबंधन से घायलों के इलाज के संबंध में सिविल सर्जन से जानकारी ली। उन्होंने सिविल सर्जन को सभी घायलाें को इलाज की सभी आवश्यक सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। 

Full View

Tags:    

Similar News