पुराने विवाद में 6 लोगों ने की युवक की हत्या

मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में पुराने विवाद में छह लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।;

Update: 2017-10-23 13:32 GMT

उज्जैन।  मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में पुराने विवाद में छह लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

पुलिस सूत्रो के अनुसार आगर रोड निवासी प्रकाश गौड ने कल शाम अपने पांच साथियों से मिलकर अपने घर के सामने राहुल मंडलोई (25) पर तलवार व लाठी से हमला किया। इसके बाद उसने युवक पर देशी कट्टे से फायर कर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने देर रात प्रकाश गौड, वीरम सिंह, दिलीप, जितेन्द्र, संतोष और बल्ली के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।
 

Tags:    

Similar News