केरल में गर्भवती महिला सहित 6 अन्य को बाढ़ से बचाया

केरल के पलक्कड़ जिले के अट्टापडी के पास आज बचावकर्मियों ने दो घंटे का अभियान चलाकर एक आठ माह की गर्भवती महिला सहित छह अन्य लोगों को बाढ़ से बचा लिया;

Update: 2019-08-10 19:59 GMT

तिरुवनंतपुरम। केरल के पलक्कड़ जिले के अट्टापडी के पास आज बचावकर्मियों ने दो घंटे का अभियान चलाकर एक आठ माह की गर्भवती महिला सहित छह अन्य लोगों को बाढ़ से बचा लिया। अट्टापडी के निकट भवानी नदी के बीच वह एक छोटे-से द्वीप जैसे जमीन के टुकड़े पर फंसे हुए थे।

पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते नदी में बाढ़ आ गई है। 

अधिकारियों ने उन्हें शुक्रवार को काफी समझाने का प्रयत्न किया कि वे वहां से अन्यत्र चले जाएं, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। 

अधिकारी ने बताया, "हमने उनसे आग्रह किया कि वह इस जगह को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर लौट जाएं, लेकिन गर्भवती महिला लावण्या बच्चे पर सेफ्टी हार्नेस बेल्ट के प्रभाव को लेकर आश्वस्त नहीं थी।"

अधिकारी ने कहा, "आज (शनिवार) नदी में बाढ़ आ गई और जिलाधिकारी व पुलिस अधिकारियों ने हमें आदेश दिए कि हम उन्हें जबरन बचाएं।"

उन्होंने कहा, "दो घंटे मनाने के बाद वे माने। एक-एक करके हमने उन्हें उफनती हुई नदी से बिना किसी परेशानी के बाहर निकाला।"

बचावकर्मियों ने आवश्यक इंतजाम किए और एक एम्बुलेंस और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ को तैयार रखा। जैसे ही गर्भवती महिला लावण्या को नदी के इस पार लाया गया, उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा, "वह बिल्कुल स्वस्थ है।"

Full View

Tags:    

Similar News