सीहोर जिले में 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की चारों विधानसभाओं में आज छह नामांकन पत्र दाखिल हुए;

Update: 2018-11-06 01:12 GMT

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की चारों विधानसभाओं में आज छह नामांकन पत्र दाखिल हुए।  विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 में 3 अभ्‍यर्थियों ने, बुदनी-156, इछावर-158 और आष्‍टा-157 में 1-1 अभ्‍यर्थी ने नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा किए।

जानकारी अनुसार सिहोर विधानसभा क्षेत्र में दो निर्दलीय अभ्‍यर्थी पूर्व विधायक रमेश सक्‍सेना एवं भाजपा के बागी गौरव सन्‍नी महाजन और भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के माखन सिंह सोलंकी ने नामांकन पत्र दाखिल किए। विधानसभा क्षेत्र बुदनी-156 में भारतीय जनता पार्टी के अभ्‍यर्थी शिवराज सिंह चौहान ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 में निर्दलीय अभ्‍यर्थी परमानंद ने नामांकन पत्र दाखिल किया। विधानसभा क्षेत्र आष्‍टा-157 में भारतीय जनता पार्टी के अभ्‍यर्थी रघुनाथ सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। बुधनी में शिवराज सिंह चौहान सीहोर में पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने भारी भीड़ के सर्च नामांकन जमा किए।

Full View

Tags:    

Similar News