कोस्टा रिका और पनामा में 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके
मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका और पनामा में पनामा सीमा के नजदीक 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-18 11:30 GMT
सैन जोस। मध्य अमेरिकी देश कोस्टा रिका और पनामा में पनामा सीमा के नजदीक 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी।
एजेंसी के अनुसार भूकंप का केंद्र देश के दक्षिणतम पोत एवं शहर गोलफिटो से 19 किलोमीटर उत्तर में और धरती की सतह से 19 किलोमीटर नीचे था। यहां से 87 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में पनामा का डेविड शहर स्थित है।
भूकंप में जानमाल के किसी तरह के नुकसान की अभी तक कोई सूचना नहीं है।
कोस्टा रिका के अग्निशमन प्रवक्ता के अनुसार भूकंप से मामूली क्षति होने की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं।
पनामा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख जोस डोनडेरिस ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र में किसी तरह की क्षति की सूचना नहीं है।