सुपौल से छह लाख 53 हजार की लूट

बिहार में सुपौल जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में में आज अपराधियों ने दिनदहाड़े छह लाख 53 हजार रुपये लूट लिए;

Update: 2019-08-28 00:57 GMT

सुपौल। बिहार में सुपौल जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में में आज अपराधियों ने दिनदहाड़े छह लाख 53 हजार रुपये लूट लिए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि करजाईन थाना क्षेत्र के करजाईन बाजार में ही पवन कुमार झा स्टेट बैंक की शाखा से तीन लाख सतर हजार की निकासी की तथा उस रकम को बाईक की डिक्की में रख दिया। डिककी में पहले से भी एक लाख तीस हजार रुपये रखे हुये थे। इसके बाद श्री झा पास एक गैरज मे चले गए। उनके जाते ही दो बाईक पर सवार छह अपराधी आए और डिककी तोड़कर रुपये निकालने लगे। ऐसा होता देख पवन अपनी रकम बचाने दौड़ पड़े तो अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर रुपये लूटे और फरार हो गए। 

सूत्रों ने बताया कि मरौना थाना क्षेत्र के मंगासिहोल गांव के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से अपराधियों ने एक लाख 53 हजार रुपये लूट लिये। संचालक बेचू यादव कलेक्शन की राशि लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था। मोरकियाही एवं मंगासिहोल गांव के बीच एक बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख 53 हजार रुपये लूट लिए। दोनों ही मामलों में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।

Full View

Tags:    

Similar News