हवाई हमले में आईएस के 6 आतंकवादी की मौत
उत्तरी इराक में सीरिया सीमा के पास अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी संगठन के छह आतंकवादियों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-19 00:39 GMT
बगदाद। उत्तरी इराक में सीरिया सीमा के पास अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी संगठन के छह आतंकवादियों की मौत हो गई। इराक सेना ने इसकी जानकारी दी।
इराक सेना ने बयान जारी कर कहा, “अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा इराक-सीरिया सीमा के पास बाज जिले में किए गए हवाई हमले में छह आतंकवादियों की मौत हो गई तथा आतंकवादी गुफा तबाह हो गया।”
आईएस आतंकवादियों के खिलाफ इराक में सैन्य कार्यवाही के लिए अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन का गठन वर्ष 2014 में किया गया था। यह गठबंधन इराक में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान को अंजाम देता है।