जम्मू एवं कश्मीर कैडर के 6 आईएएस अधिकारी प्रोन्नत  

जम्मू एवं कश्मीर कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के छह अधिकारियों को राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने सर्वोच्च स्तर पर प्रोन्नत कर दिया है।;

Update: 2019-05-30 14:19 GMT

श्रीनगर । जम्मू एवं कश्मीर कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के छह अधिकारियों को राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने सर्वोच्च स्तर पर प्रोन्नत कर दिया है।

आज एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता वाली एसएसी ने सुधांशु पांडे, परदीप कुमार त्रिपाठी, अरुण कुमार मेहता, संदीप कुमार नायक, अटल दुल्लू और उमंग नरूला को आईएएस के सर्वोच्च स्तर पर प्रोन्नत कर दिया। यह आदेश एक फरवरी 2019 से प्रभावित होगा।

ये आईएएस अधिकारी 1987, 1988 और 1989 बैच के हैं, जिन्हें चयन के बाद जम्मू एवं कश्मीर कैडर दिया गया था।

ये अधिकारी अब अपने प्रशासनिक विभागों के मुख्य सचिवों के बजाय वित्तीय आयुक्त बन जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News