मंडुआडीह एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतरे
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-वाराणसी मंडुआडीह एक्सप्रेस के छह डब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में काई घायल नहीं हुआ।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-29 10:45 GMT
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दिल्ली-वाराणसी मंडुआडीह एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में काई घायल नहीं हुआ। उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, "यह घटना गुरुवार की देर रात 10.30 बजे हुई जब ट्रेन नई दिल्ली से रवाना होने वाली थी।"
अधिकारी ने कहा, "ट्रेन के पटरी से उतरने का कारण का पता अभी नहीं चल पाया है। जांच के आदेश दे दिए गए हैं।" सभी छह डब्बों को बदल दिया गया है और ट्रेन का प्रस्थान समय बदलकर शुक्रवार अपराह्न् 1 बजे कर दिया गया है।