टोंगा में 6.5 तीव्रता का भूकंप

प्रशांत महासागर में स्थित देश टोंगा के हिहीफो में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए;

Update: 2020-07-19 02:54 GMT

न्यूयाॅर्क। प्रशांत महासागर में स्थित देश टोंगा के हिहीफो में शनिवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गयी।

भूकंप का केन्द्र टोंगा के 99 किलोमीटर पूर्वोत्तर में हिहीफो में 15.5 डिग्री दक्षिणी अक्षांश और 173.0 डिग्री पश्चिमी देशांतर पर सतह से 33 किलाेमीटर की गहराई में रहा।

Full View

Tags:    

Similar News