इंडोनेशिया में महसूस हुए 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके
इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकू में रविवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए
By : एजेंसी
Update: 2021-04-04 11:51 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकू में रविवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार तड़के 1.42 बजे (स्थानीय समयानुसार) भूकंप आया। इसका केंद्र प्रांत की राजधानी दक्षिण अमबोन में 163 किलोमीटर और गहराई समुद्र तल से नीचे 329 किलोमीटर रही।
एजेंसी ने कहा कि भूकंप के झटके से सुनामी आने की आशंका नहीं है।