बिहार में मास्क नहीं पहनने वाले 1,139 लोगों से वसूले गए 56,950 रुपये

बिहार में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखते हुए मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है;

Update: 2020-07-07 05:41 GMT

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की तेजी से बढ़ रही संख्या को देखते हुए मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मास्क नहीं पहनने वाले 1,139 लोगों से 56,950 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "सरकार का फोकस अभी प्रारंभिक उपायों पर है और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मास्क पहनने को लेकर सघन जांच अभियान चलाएं। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन में जो भी पाबंदी होते हैं, उनका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।"

उन्होंने बताया कि यह नाजुक दौर है, इसलिए कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोग स्वयं पूरी तरह से सतर्क एवं सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें।

अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 1 जुलाई से लागू अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया, "मास्क नहीं पहनने पर भी जुर्माना लगाया जा रहा है। इस दिशा में भी कार्रवाई की गई है। पिछले 24 घंटों में मास्क नहीं पहनने वाले 1,139 व्यक्तियों से 56,950 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए गए हैं।"

Full View

Tags:    

Similar News